
खरसिया में तक़नीकी शिक्षा की स्तरीय संस्थान शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई में बीते 19 और 20 अगस्त को नये शिक्षा सत्र 2025 में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए “नव कौशल पथ-नई राह नया हुनर” दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन 19 अगस्त को आईटीआई खरसिया के प्राचार्य विपिन कुमार पटेल के हाथों विद्या की देवी माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन औपचारिक शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात परिचय सत्र के दौरान प्राचार्य अधीक्षक से लेकर संस्था के प्रशिक्षण अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अलग अलग ट्रेड कैटेगिरी में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अपना अपना परिचय दिया गया। तत्पश्चात् नव प्रवेशी प्रशिक्षणार्थियों को CTS, अपरेन्टिस एक्ट, NAPS पोर्टल, परीक्षा एवं CBT, आईटीआई परीक्षा पास होने के बाद लेटरल एंट्री डिप्लोमा डिग्री तथा VTP की जानकारी भी नव प्रवेशी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई।
कार्यक्रम के दूसरे अंतिम दिन ओपी जिंदल युनिवर्सिटी पूंजीपथरा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मुकेश देसाई और प्रशिक्षण अधीक्षक सुब्रत कुमार मित्रा ने औपचारिक तौर पर दीप प्रज्जवलन के साथ सत्र का शुभारंभ किया। ओपीजेयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मुकेश देसाई ने अपने उद्बोधन के दौरान पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन PPT में अहम् जानकारियां नव प्रवेशी प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराई। ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज के ट्रेनिंग मैनेजर ओमप्रकाश वर्मा ने सारगर्भित उद्बोधन दिया। जिला रोज़गार कार्यालय से प्रतिनिधि के तौर पर आये आमोद पटेल के मार्गदर्शन में काउंसलिंग की गई साथ ही आईटीआई खरसिया से पास आऊट हुए पूर्व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफलता की कहानी और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी दी गई। नव प्रवेशी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पोस्टर, सुविचार, गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आईटीआई खरसिया के प्रशिक्षण अधिकारी उत्तम कुमार नायक और बसंत प्रकाश कुर्रे ने सफल संचालन किया। आईटीआई खरसिया में नवप्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम को बेहद सफल माना जा रहा है।