
“अग्र समाज क्रिकेट सट्टा जैसी सामाजिक बुराई का नहीं करता समर्थन, अग्रसेन सेवा संघ या जयंति आयोजन समिति पर किये जाने वाले सभी सवालों का माक़ूल जवाब देकर किया जाता है संतुष्ट“….जयंति आयोजन समिति का बयान
बीते गुरूवार की दोपहर अग्रोहा भवन में अग्रसेन जयंति समारोह 2025 की आयोजन समिति ने औपचारिक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5149 वीं जयंति आयोजन समिति और अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे, इसी पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन समिति की तरफ से सभी आयोजनों की औपचारिक जानकारी दी गई, अग्रसेन जयंति का आग़ाज़ 12 सितंबर को होगा जो कि 24 सितंबर तक जारी रहेगा, इन तेरह दिनों में अलग अलग उम्र वर्ग की कुल 55 प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जायेंगी, जिसमें 6 महीने के दूधमुंहे बच्चे के अन्नप्राशन और युवाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता से लेकर बुजुर्गों के लिए भी आकर्षक प्रतियोगिताएं होगी, इसी तरह अग्रसेन जयंती महा-महोत्सव 2025 के संयोजक सुनील लेंध्रा और अध्यक्ष अनूप रतेरिया सहित आयोजन से जुड़े महिला और पुरूष पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल राजस्थानी लोकनृत्य, 6 माह के दूधमुंहे बच्चे की अन्नप्राशन प्रतियोगिता, मिस-मिसेज़ प्रतियोगिता और बुज़ुर्ग महिलाओं के लिये भी अपनी तरह के कुछ नए कार्यक्रम शामिल किये गये हैं, साथ ही इसबार की अग्रसेन जयंती में रील्स बनाओ प्रतियोगिता को भी जगह दी गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान बताया गया कि अग्र समाज की प्रतिभाओं को निखारने और सामाजिक एकजुटता के उद्देश्य को लेकर अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंति महा महोत्सव के वृहद स्वरूप में हर साल आयोजित की जाती है। पिछले साल 2025 के जयंति समारोह के दौरान वैवाहिक जीवन के 50 बरस पूर्ण करने वाले अग्र दम्पत्तियों को मंच से सम्मानित किया गया था, इस साल भी जयंति समारोह के बीच किसी एक दिन सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों का सम्मान होगा। इसी पत्रकारवार्ता के दौरान आयोजन समिति की तरफ़ से जानकारी दी गई कि “आयोजन से जुड़े सभी प्रतियोगिता स्थलों में क्रिकेट सट्टा, नशा जैसी सामाजिक बुराईयों के ख़िलाफ़ मुहिम चलाते हुए जागरुकता संबंधी पोस्टर बैनर लगाये जायेंगे साथ ही ये भी सार्वजनिक तौर पर घोषित किया गया कि अग्र समाज क्रिकेट सट्टा जैसी बुराई का कभी समर्थन नहीं करता।”
पत्रकारवार्ता के दौरान जब ये सवाल पूछा गया कि हर साल अग्रसेन सेवा संघ और अग्रसेन जयंति समारोह को लेकर अग्र समाज के ही पंकज अग्रवाल द्वारा अलग अलग तरह के कई सवाल खड़े किये जाते हैं, जिससे सार्वजनिक तौर पर समाज की छवि धूमिल होती है, तो क्या ऐसे सभी सवालों का माक़ूल जवाब देकर सवाल उठाने वालों की शंकाओं का समाधान कर दिया जाता है? इस सवाल का जवाब देते हुए मौजूदा आयोजन समिति के अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने प्रेस को बताया कि “अग्र समाज बहुत बड़ा है, जिसमें छोटी मोटी खींचतान खटपट लगी रहती है, अग्र समाज जो भी सदस्य जयंति आयोजन समिति या अग्रसेन सेवा संघ पर सवाल खड़े करता है, उसे समय रहते माक़ूल जवाब देकर संतुष्ट कर दिया जाता है।”