दीपावली से पहले बिजली विभाग ने धुआंधार मेंटेंनेंस कार्य शुरू किया हुआ है, हर रोज़ किसी न किसी क्षेत्र में तीन चार घंटे का पावर कट किया जा रहा है, हालांकि संबंधित क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पावर कट की पूर्व सूचना एक दिन पहले ही जारी कर दी जाती है। 21 अक्टूबर सोमवार को आवश्यक रखरखाव और मेंटेनेंस कार्य के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 02 तक 33/11 केव्ही सर्किट हाउस सब स्टेशन की सप्लाई बंद रखे जाने की सूचना जारी हुई है। पावर कट के कारण प्रेम प्रताप कॉलोनी, राजापारा, नवागढ़ी, चांदनी चौक,सोनारपारा ,फौजदारपारा,बाबूपारा,तुरकापारा, धोबीपारा पूछापारा तालाब रोड, कछवाहा फॉर्म हाउस ,केसर परिसर ,KTM बाइक शो रूम, सिद्धि विनायक गली नंबर एक दो और तीन गली,गोकुल धाम, अंकित फ़ेब्रिकेशन, गंगाराम तालाब, इंदिरानगर चौक, पूछापारा ट्रांसफ़ार्मर, ज़ेबा फार्म हाउस, तुर्रीपारा,चांदमारी एरिया, मधुबन पारा,मोदीपारा, पुरी बगीचा, पूछापारा तालाब रोड, सर्किट हाउस , व्हीडी मिश्रा कॉलोनी, बंदे अली फ़ातमी नगर, खान सुरक्षा ऑफिस, डायमंड हिल कॉलोनी, बड़े रामपुर एरिया, दीनदयाल अपार्टमेंट, आशीर्वदपुरम, साईं हेरिटेज कॉलोनी,गोवर्धनपुर, ऐश्वर्यम अपार्टमेंट, कृष्ण वाटिका कालोनी क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित रहेंगे।
तीन घंटे के पावर-कट कासमय और क्षेत्र जानने के लिए पढ़ें आपके सीधे सरोकार की ये ख़बर
दीपावली पूर्व मेंटेनेंस को लेकर बिजली विभाग का पावर कट अपडेट बुधवार को जारी किया गया है, जिसके मुताबिक़ 24 अक्टूबर गुरूवार को आवश्यक रखरखाव के लिए पुलिस लाइन सब…