22 अक्टूबर मंगलवार को आवश्यक रखरखाव एवं मेंटेनेंस के लिए 33/11 केव्ही जीडीसी सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केव्ही फ़ीडर बंद रहेंगे, लिहाज़ा सुबह 10 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक पावर सप्लाई बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र जीडीसी कॉलेज, बीजेपी ऑफिस, श्याम टॉकीज़ एरिया, गांधी प्रतिमा, भोला मेडिकल, लक्ष्मी नारायण मंदिर, रामनिवास टॉकीज़ ,आलोक मॉल एरिया, बूजी भवन चौक, सेवाकुंज रोड, हंडी चौक, कोतवाली थाना, बीड़पारा, लाल टंकी, डॉ रुपेंद्र हॉस्पिटल एरिया, चक्रधर बाल सदन अनाथालय, चक्रधर गौशाला, मानस भवन, बैकुंठपुर, पुराना बस डिपो, होटल अतिथि, पीएमश्री नटवर स्कूल, स्टेशन चौक ,गुडलक होटल, एसपी बंगला,गांधी गंज ,श्रीधर आठले चौक और गुजराती कॉलोनी में बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी।
वहीं 33/11 केव्ही रामभांटा सब स्टेशन के सभी फीडर दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे। लिहाज़ा प्रभावित क्षेत्र स्प्रिंग वैली , ओम साईं हाइट फ़्लैट, सागरिका होटल के पीछे कॉलोनी, धांगरडीपा, संजय मैदान , रामभाठा दूध डेयरी ,राजीव नगर गली नंबर1 , प्रतिष्ठा हाइट, गुरु श्री टावर, संत माइकल स्कूल, लक्ष्मी हाइट, रॉयल रेज़ीडेंसी, होंडा शो रूम, टीआर साहू गली, गंगा नर्सिंग होम के पीछे एरिया,चैतन्य नगर और कृष्णा कॉम्प्लेक्स में उक्त समयावधि में पावर कट रहेगा।