छैला ग्रुप का डांडिया बैंड होगा ख़ास आकर्षण, पार्टीशिपेंट्स के लोगी उपहारों की बरसात
मातारानी की आराधना के परंपरागत पर्व शारदीय नवरात्रि में रास गरबा और डांडिया का ख़ास महत्व होता है। रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा भी हर साल डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस साल 9 अक्टूबर को होटल अंस इंटरनेशनल प्रांगण में होने जा रहे ग्रेटर डांडिया की ख़ास बात ये है कि बिना किसी सेलीब्रिटी के कार्यक्रम होगा। अनूप बंसल इंड सिनर्जी, बजरंग अग्रवाल पीआर ग्रुप स्काई टीएमटी, विकास अग्रवाल श्याम प्रापर्टीज़ द्वारा प्रायोजित रोटरी ग्रेटर डांडिया में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सांसद राधेश्याम राठिया, वित्तमंत्री ओपी चौधरी के अलावा रायगढ़ कलेक्टर एसपी की विशेष मौजूदगी रहने वाली है।
शनिवार 5 अक्टूबर को रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ ग्रेटर की आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम अध्यक्ष कल्पेश पटेल और संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया कि डांडिया आयोजन में पूरी तरह पारिवारिक माहौल के बीच भारतीय सभ्यता संस्कृति को महत्व दिया जायेगा, मातारानी की पूजा आरती के बाद डांडिया शुरू होगा, इस बार मशहूर छैला ग्रुप डांडिया बैंड को ख़ासतौर पर आमंत्रित किया गया है, वहीं गुजरात से महिलाओं कि डांडिया ग्रुप भी शामिल होगा। ग्रेटर डांडिया उत्सव में भाग लेने के लिए संस्था ने हमेशा की तरह पास की व्यवस्था बनाई है, साथ ही डांडिया किंग, डांडिया क्वीन, बेस्ट कपल डांडिया, बेस्ट ड्रेसअप मेल, बेस्ट ड्रेसअप फ़ीमेल, बेस्ट ग्रुप डांडिया के अलावा बच्चों को डांडिया प्रिंस और डांडिया प्रिंसेज़ के पुरस्कार भी चयन प्रक्रिया के बाद मिले परिणामों के आधार पर दिये जायेंगे। रोटरी ग्रेटर के सभी पदाधिकारी और सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए धन संग्रह से लेकर बाक़ी दूसरी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
रोटरी ग्रेटर की प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने तमाम तरह के सवाल पूछे गये, जिसका जवाब संस्था की तरफ़ से देकर संतुष्ट करने की कोशिश की गई। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में रोटरी ग्रेटर ने साफ़ कर दिया कि हमारे डांडिया कार्यक्रम में किसी को भी गौमूत्र या गंगाजल पिलाने जैसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।