
बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से आयोजन में बिखरी सतरंगी छटा

बीते दिनों नगर निगम ऑडिटोरियम में टाइनी टोज़ प्ले स्कूल का तीसरा एनुअल फ़ंक्शन बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में औपचारिक उद्घाटन के लिए कौन बनेगा करोड़पति के सफ़ल प्रतिभागी रहे रायगढ़ के निशांत जायसवाल के साथ ही नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी को भी आमंत्रित किया गया था, सभी अतिथियों और स्कूल मैनेजमेंट की तरफ़ से चेयरमेन ईश्वर दास पंजाबी, डायरेक्टर नितिन पंजाबी, प्रिंसिपल सुबल नायक सहित टाईनी टोज़ स्कूल परिवार की मौजूदगी में गणेशवंदना और राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन की औपचारिकताएं बेहद गरिमामय माहौल में पूरी हुईं। उसके बाद नन्हे नन्हे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई, टाइनी टोज़ प्ले स्कूल के बच्चों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर ना केवल अपने माता-पिता बल्कि आयोजन के दौरान मौजूद हर शख़्स का दिल जीत लिया, बच्चों के कार्यक्रम को तैयार कराने में स्कूल के टीचर्स का भी बहुत बड़ा योगदान माना जाएगा, क्योंकि लगभग महीने भर की कड़ी मेहनत करने के बाद 3-4 घंटे का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम एनुअल फंक्शन के दौरान प्रस्तुत किया जा सका, सभी अतिथियों ने सहज सरल अंदाज में की जा रही बच्चों की सभी प्रस्तुतियों को ना केवल सराहा है, बल्कि खूब एन्जॉय भी किया, अपने अपने बच्चों की प्रस्तुतियां देखकर पेरेंट्स भी खुशी से फूले नहीं समाये, टाइनी टोट्स प्ले स्कूल के एनुअल फंक्शन का शीर्षक उजागर रखा गया, जिसका उद्देश्य था कि नन्हे बच्चों की भीतर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके। महज 4 से 5 साल तक के बच्चे जब एक से बढ़कर एक रंग रूप और वेशभूषा के साथ मंच पर आकर अपनी प्रस्तुतियां दे रहे थे, तो उस समय ऑडिटोरियम का माहौल खुशियों से सराबोर हो गया, मंच पर दी जा रही बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान पूरे समय स्कूल मैनेजमेंट के अलावा बच्चों की टीचर्स भी लगातार सक्रिय रहीं, बच्चों की सभी प्रस्तुतियों को अलग अलग अंदाज़ में खूबसूरत माला बना कर पिरोया गया था, मंच पर बच्चों द्वारा की जा रही सभी हरकतें दर्शकों को लुभा रही थीं, इस पूरे आयोजन से बच्चों के पेरेंट्स भी पूरे समय जुड़े रहे, टाइनी टोज़ प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समय-समय पर कई गतिविधियां स्कूल प्रबंधन द्वारा संचालित की जाती हैं, मगर साल में एक बार आयोजित किया गया एनुअल फंक्शन हर किसी के लिए यादगार साबित हुआ, स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस पूरे आयोजन ने टाईनी टोज़ स्कूल की उपलब्धियों में एक कड़ी और जोड़ दी है। स्कूल परिवार की तरफ़ से डायरेक्टर नितिन पंजाबी ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और बच्चों के पैरेंट्स का आभार जताया है।
