14 नवंबर को सीएम ने किया था नयी “छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024-30′ का विमोचन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग़ुज़रे 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन कियाथा, इसके साथ ही सोशल मीडिया हैंडल X पर छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 #CGIndustrialPolicy24 पूरे दिन ट्रेंडिंग करता रहा, X हैंडल पर #CGIndustrialPolicy24 देश में पहले नंबर था। ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नयी औद्योगिक नीति बनाने की घोषणा की थी, इसे अमलीजामा पहनाते हुए राज्य गठन के 25वें वर्ष यानि रजत जयंती के साथ ही जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को नयी छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का औपचारिक विमोचन किया। विमोचन के बाद मुख्यमंत्री ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि “इस औद्योगिक नीति का निर्माण सभी की सहभागिता से किया गया है, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह 6 वीं औद्योगिक नीति है, जिसमें प्रदेश के युवाओं को अधिक-से-अधिक रोज़गार, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है।”

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि “बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में भी उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस नयी नीति से अग्निवीरों, अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए भी रोज़गार और स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त होगा। नयी औद्योगिक विकास नीति में पर्यावरण संरक्षण का भी समुचित प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लागत को कम करते हुए, औद्योगिक पार्क, रेल, सड़क सहित दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना हमारा लक्ष्य है।”