छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने तीन अधिकारियों के तबादले किये हैं। ग़ुज़रे 18 अक्टूबर शुक्रवार को वभाग ने इस संबंध में विधिवत आदेश भीक्षजारी कर दिया गया है। जारी सूची के मुताबिक़ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सरगुजा के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारियों का तबादला कर कांकेर, कोरिया और सरगुजा में नए जिला कार्यक्रम अधिकारियों के तौर पर पदस्थापना की गयी है।