जिले के 12 शहीद परिवारों का होगा सम्मान

13 नवंबर की तारीख़ ना केवल रायगढ़, छत्तीसगढ़ बल्कि देश के सैन्य इतिहास की बड़ी घटना मानी जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि तीन साल पहले 13 नवंबर 2021 को मणिपुर में हुए एक  कायराना आतंकी हमले में 46 आसाम रायफ़ल्स के सीईओ कर्नल विप्लव त्रिपाठी अपने चार जवानों और पत्नि अनुजा बेटे अबीर के साथ वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद कर्नल विप्लव के माता पिता सुभाष आशा त्रिपाठी ने ट्रस्ट की स्थापना की, इसी ट्रस्ट के जरिए शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की जयंति और शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी कड़ी में इस साल 13 नवंबर को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पालीटेक्निक आडिटोरियम में शाम 5 बजे से श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ जिले के 12 शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों और तमनार की चंद्रकांति साहू द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कोसा कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद, डायरेक्टर सैनिक कल्याण बोर्ड ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, प्रिंसिपल सैनिक स्कूल रीवा कर्नल अविनाश रावल, प्रिंसिपल सैनिक स्कूल अंबिकापुर कर्नल रीमा सोबती, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव सहित महापौर जानकी काटजू और पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की बतौर अतिथि ख़ास मौजूदगी रहेगी। इस साल के आयोजन में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के छोटे भाई कर्नल अनय त्रिपाठी भी शरीक़ होने पहुंच रहे हैं।

13 नवंबर को सुबह के सत्र में पहले मिनी स्टेडियम में स्थापित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी और फिर सर्किट हाउस रोड स्थित पुष्प वाटिका बाल उद्यान में स्थापित अबीर की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। इस आयोजन में शामिल होने के लिए शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ़ से शहरवासियों को आमंत्रित भी किया गया है।