दोस्त की बाइक हड़पने तीन दोस्तों ने दिया हत्याकांड को अंजाम
हत्या में शामिल नाबालिग समेत 3 आरोपी चढ़े तमनार पुलिस के हत्थे
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में तमनार पुलिस ने बीते दिनों केंदाडोंगरी पहाड़ पर मिली युवक की लाश मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर मामले का त्वरित पटाक्षेप भी कर लिया है। शनिवार को एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने औपचारिक प्रेस कांफ्रेस में घटना का सिलसिलेवार खुलासा करते हुए बताया कि तमनार पुलिस ने अज्ञात मृतक के शव की शिनाख़्ती कर मामले में मिले एक-एक साक्ष्य को जोड़ते हुए 3 अज्ञात आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें से एक नाबालिग भी है। आरोपियों ने मृतक की केटीएम बाइक को हासिल करने के लिए उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली है । तीनों आरोपियों को हत्या और साक्ष्य छिपाने के अपराध में गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। जिस 19 वर्षीय युवक की हत्या की गई, उसका नाम टिकेश्वर लोधा है, जो कि घरघोड़ा के नया रामपुर बिछियानारा का रहने वाला था। जिन युवकों ने हत्याकांड को अंजाम दिया, उनका नाम नरेंद्र उर्फ़ बोनु सारथी पिता स्व. नंद किशोर सारथी उम्र 19 साल कंचनपुर थाना घरघोड़ा, विजय चौहान पिता राजेन्द्र चौहान उम्र 18 साल सरईडीपा थाना तमनार जिला रायगढ़ है, वहीं तीसरा आरोपी विधि के साथ संघर्षरत यानि नाबालिग है, जिसकी पहचान गुप्त रखी गई है।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देश और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में मामले का त्वरित पटाक्षेप करने में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, अनूप कुजूर, आरक्षक अनूप मिंज, भीष्मदेव सागर, हरीश पटेल (थाना घरघोड़ा) की सराहनीय भूमिका रही।