साय सरकार ने दिखाये कड़े तेवर, हटा दिये गये राजनांदगांव प्रभारी DEO
स्कूली छात्राओं से दुर्व्यवहार करने को लेकर नेशनल से लेकल सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में आये राजनांदगांव के मूलतः प्राचार्य और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल को मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। विभाग के अवर सचिव आर पी वर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक़ प्रभारी डीईओ जायसवाल को हटाकर आदित्य खरे को वहां के जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। ग़ौरतलब है कि राजनांदगांव जिले की कुछ स्कूली छात्राओं ने मीडिया को रो-रोकर बताया था कि “स्कूल में शिक्षकों की कमी की बात रखने और शिक्षकों की मांग करने गयी छात्राओं को प्रभारी डीईओ अभय जायसवाल ने डांट कर भगा दिया, उनकी डांट सुनकर स्कूली छात्राएं रोने लगीं और यही वीडियो देश भर के नेशनल और सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया। घटना के तत्काल बाद मीडिया में ख़बर वायरल होने पर मुख्यमन्त्री ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल प्रभारी डीईओ को हटाने के निर्देश दिये, जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए निर्देश छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रभारी डीईओ अभय जायसवाल को राजनांदगांव से लोक शिक्षण संचालनालय नया रायपुर में सहायक संचालक बनाकर भेज दिया है।