कनौजिया यादव समाज ने जन्माष्टमी पर निकाली शोभायात्रा
रतनपुरिहा कनौजिया यादव समाज के रायगढ़ केंद्र ने मंगलवार की दोपहर बाद रामलीला मैदान स्थित दादू-द्वारा परिसल से जन्माष्टमी शोभायात्रा का आयोजन किया, इस ख़ास मौक़े पर कनौजिया यादव समाज ने अपने कुल आराध्य भगवान श्री कृष्ण को याद करते हुए सामाजिक एकजुटता के साथ जन्माष्टमी शोभायात्रा में सहभागिता निभाई, कनौजिया यादव समाज के बच्चे से लेकर युवा और महिला पुरुष काफी उत्साह के साथ शामिल हुए, बाजे गाजे और आतिशबाज़ी के बीच शहर की सड़कों पर निकली शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण की झांकी को ख़ासतौर पर शामिल किया गया था, हमेशा की तरह इस साल भी यादव समाज की जन्माष्टमी शोभायात्रा में सामूहिक उत्साह देखने को मिला।आज के दौर के रोड डीजे की वजह से कनौजिया यादव समाज की जन्माष्टमी शोभायात्रा में उल्लास भरा वातावरण बन गया, गौशाला के सामने से होते हुए वेयर हाऊस के पास स्थित सामुदायिक भवन में शोभायात्रा का समापन हूआ। रतनपुरिहा कनौजिया यादव समाज के रायगढ़ केंद्र के प्रमुख लोगों ने अंत तक व्यवस्था और अनुशासन की ज़िम्मेदारी निभाई, समाज की महिलाओं और बेटियों ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए थे और रास्ते भर बेटियों ने भी डीजे की धुन पर ख़ूब रास किया।