

कोसमनारा में भगवान भोलेनाथ की अटूट भक्ति में लीन हठयोगी तपस्वी बाबा सत्यनारायण का जन्मदिन हर साल 12 जुलाई को मनाया जाता है, इस साल उनका 41 वां जन्मदिन बाबाधाम ट्रस्ट, कोसमनारा द्वारा भक्ति समर्पण और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज 12 जुलाई शनिवार की रात आठ बजे बाबा सत्यनारायण नियमित ध्यान योग से बाहर आयेंगे और फिर विशेष आरती पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित है।
बाबा सत्यनारायण के जन्मदिन के ख़ास अवसर पर रायगढ़ विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री ओपी चौधरी ने जिला खनिज न्यास मद DMF से एक करोड़ बीस लाख की राशि बाबा सत्यनारायण धाम परिसर कोसमनारा के चार अलग अलग विकास कार्यों के लिए जारी की है। इस राशि से मुख्य भवन के सामने 35 लाख की लागत से ग्रेनाईट फ़र्श कार्य और शेड निर्माण, बाबा सत्यनारायण धाम आने वाले लोगों के विश्राम और भोजन के लिए 50 लाख की लागत से शेड निर्माण, बाबा सत्यनारायण धाम परिसर में 25 लाख की लागत से शौचालय भवन निर्माण और बाबा सत्यनारायण धाम परिसर में 12 लाख की लागत से स्टैम्प्ड कांक्रीट पार्किंग निर्माण कार्य होना है, इन सभी निर्माण कार्यों के लिए PWD लोक निर्माण विभाग को एजेंसी बनाकर 250 दिनों में कार्य पूर्णता का लक्ष्य दिया गया है।

बाबाधाम ट्रस्ट कोसमनारा की तरफ़ से प्रबंध न्यासी मैनेजिंग ट्रस्टी और रायगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन मुकेश शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों और बाबा सत्यनारायण के भक्तों ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी का आभार जताया है। ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की बाबा सत्यनारायण के प्रति अटूट आस्था है, लिहाज़ा उन्होंने बाबा सत्यनारायण के 41वें जन्मदिन पर विकास कार्यों की एक छोटी सी भेंट समर्पित की है।