बायंग में मां के नाम विलिस गुप्ता ने भी रोपा एक पौधा
भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ ग्रामीण पश्चिम मंडल में “एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम” कार्यक्रम के तहत् सोमवार को बायंग शक्ति केंद्र के रानीगुडा पोलिंग बूथ में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक और भाजपा के जिला मंत्री विलीस गुप्ता, रायगढ़ जिला भाजपा के कार्यालय मंत्री अमरजीत सिंह जटाल, भाजपा रायगढ़ ग्रामीण पश्चिम मंडल के ऊर्जावान अध्यक्ष लोचन पटेल, मंडल महामंत्री दिनेश उरांव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र यादव, शक्ति केंद्र सहसंयोजक तोष राम पटेल, पोलिंग बूथ अध्यक्ष दिलेश्वर पटेल, गोपाल पटेल, खुशीराम पटेल और पोलिंग बूथ के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम के मंडल प्रभारी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अतुल शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी आगंतुको और कार्यक्रम के लिए पौधा उपलब्ध कराने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील रामदास अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।