

बीते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के मंच से छत्तीसगढ़ के वित्त, पर्यावरण और आवास मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के हाथों सेवानिवृत्त उच्च शिक्षाविद् खेल अधिकारी प्रोफ़ेसर रामजीलाल अग्रवाल को उनकी समर्पित समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया, जिसे देखकर प्रोफ़ेसर अग्रवाल को जानने समझने वाले तमाम लोगों में ख़ुशी देखी गई। ग़ौरतलब है कि सेवानिवृत्त खेल अधिकारी प्रोफ़ेसर रामजी लाल अग्रवाल बीते तक़रीबन 15 वर्षों से ज़रूरतमंदों को निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर्स की सेवा अपने घर से ही संचालित कर रहे हैं। यहां इस बात का ज़िक्र करना ज़रूरी है कि जब प्राकृतिक तरीक़े से इंसानी शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा लगातार गिरती जाती है, तब ऐसी स्थिति में मरीज़ को कृत्रिम तौर पर ऑक्सीजन दिये जाने की व्यवस्था की जाती है, दरअसल स्वास्थ्यगत सेवाओं के लिहाज़ से ऐसी स्थिति को इमर्जेंसी की श्रेणी में रखा गया है। वैसे तो तमाम हाॅस्पिटल्स उनके अपने अपने ऑक्सीजन प्लांट्स होते हैं, ऑक्सीजन सिलेण्डर्स की व्यवस्था होती है, पर आपात स्थिति में मरीज़ों के लिये ऑक्सीजन की व्यवस्था का ज़िम्मा कुछ संस्थाएं संभाल रही हैं। कोतरा रोड विकास नगर निवासी सेवानिवृत्त खेल अधिकारी रामजीलाल अग्रवाल तो बीते तक़रीबन पंद्रह सालों से अपने घर में 31 ऑक्सीजन सिलेण्डर्स के साथ लोगों की सेवा के लिये चौबीसों घण्टे उपलब्ध हैं। इन तमाम ऑक्सीजन सिलेण्डर्स को उनके कई परिचितों ने भी डोनेट किया है, जिसका प्रबंधन अग्रवाल सर ने पूरी ज़िम्मेदारी के साथ अब तक संभाला है। कोतरा रोड विकासनगर के गली नंबर एक में स्थित अपने घर से ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा का काम मिशन बनाकर अग्रवाल सर करते आ रहे हैं, उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया है, 2020-21 में जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में थी, हमारे शहर में भी स्वास्थ्यगत इमरजेंसी का दौर था तब रामजीलाल अग्रवाल सर ने लगभग 280 ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा कोरोना से ग्रसित मरीज़ों के लिए उपलब्ध कराई थी, अब तक अग्रवाल सर ने तक़रीबन 1600 ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा ज़रूरतमंद मरीज़ों को उपलब्ध कराई है। अगर किसी को भी स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत हो, तो उनसे इस नंबर पर बिना झिझक संपर्क कर सकते हैं, क्योंकि उनके पास भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर्स चौबीसों घंटे उपलब्ध रहते हैं, आज समाज में अगर अग्रवाल सर जैसे लोग आक्सीजन सिलेंडर के साथ मानवसेवा कर रहे हैं तो ये दानवीर किरोड़ीमल लुहारीवाला के शहर में हर शहरवासी के लिए गर्व की बात है। प्रोफ़ेसर अग्रवाल रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ ग्रेटर से जुड़कर भी समाजसेवा की सामूहिक गतिविधियों में अपना अहम् योगदान दे रहे हैं, जो कि आज के युवा वर्ग के लिए ना केवल अनुकरणीय है बल्कि प्रेरणादायक भी है।