राजनीति,प्रशासन,पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़े स्थानीय सेलीब्रिटी हुए शामिल
मशहूर सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल से इस बार भी नारी शक्ति की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्रि पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत् गुज़रे 9 अक्टूबर बुधवार की देर शाम से अंस होटल परिसर में विशिष्टगणों और नामचीन कलाकारों की विशेष मौजूदगी में पारिवारिक माहौल के बीच भव्य डांडिया का यादगार आयोजन किया गया। डांडिया नाइट के शानदार आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि एसपी दिव्यांग पटेल के विशिष्ट अतिथि के तौर पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी की अर्द्धागिंनी अदिति पटेल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की डॉयरेक्टर अनिता अग्रवाल, दिव्य शक्ति की संस्थापक कविता बेरीवाल, रोटरी ग्रेटर के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी की विशेष उपस्थिति में माता भवानी की परंपरागत पूजा अर्चना की गई और माता के जय जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा। इसके बाद मुख्य अतिथि एसपी दिव्यांग पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों और वहां मौजूद सभी लोगों को नवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि अदिति पटेल ने भी सभी शहरवासियों नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं और शानदार आयोजन के लिए रोटरी ग्रेटर के सभी सदस्यों को बधाई दी। औपचारिक तौर पर मंचीय कार्यक्रम के तुरंत बाद बेहद खुशनुमा माहौल के बीच पारंपरिक वेशभूषा में सजे सभी गरबा प्रेमियों ने गरबा नृत्य का आग़ाज़ किया।
रोटरी ग्रेटर द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम के अध्यक्ष कल्पेश पटेल के मार्गदर्शन में भारतीय सभ्यता संस्कृति को महत्व देते हुए सामूहिक गरबा नृत्य की शुरुआत हुई, जिसमें सुप्रसिद्ध छैलाजी ग्रुप (विनोद पटेल एंड पार्टी) की आर्केस्ट्रा पार्टी के सदस्यों ने शानदार प्रस्तुति दी, वहीं गुजरात से महिलाओं के पारंपरिक डांडिया समूह की शिरक़त ने ग़ज़ब का समां बांध दिया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। डांडिया कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागी गुजरात की पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर उमंग और उल्लास के साथ गरबा नृत्य करते दिखाई दिए। आर्केस्ट्रा ग्रुप की गायिका किरण ने अपनी मधुर आवाज़ से हर किसी को झूमने के लिए विवश कर दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष कल्पेश पटेल ने भी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ ग्रेटर के डांडिया उत्सव के मनभावन रंगारंग आयोजन के तहत् अलग अलग कैटेगिरी की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें से डांडिया किंग, डांडिया क्वीन, बेस्ट कपल डांडिया, बेस्ट ड्रेस पुरुष, बेस्ट ड्रेस महिला, बेस्ट ग्रुप डांडिया के साथ ही बच्चों की डांडिया प्रिंस व डांडिया प्रिंसेज प्रतियोगिता हुई, सभी वर्ग से कुल 31 प्रतिभागियों ने भाग लेकर शानदार प्रस्तुति दी, जो हर नज़रिए से यादगार बन गयी। इस प्रतियोगिता में ब्लेक लाइट ग्रुप प्रथम, बंजारा ग्रुप बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट कपल कशिश अग्रवाल आदित्य बंसल, गरबा क्वीन दर्शलीन सलूजा, गरबा किंग साहिल मोटवानी और बेस्ट प्रिंस रोहन मोटवानी को पुरस्कार दिया गया, इसके अलावा बेहतर डांडिया प्रदर्शन करने वालों को उपहार भी दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायकों की टीम में कविता बेरीवाल, उर्वशी पटेल, अंजू अग्रवाल, कोआर्डिनेटर रुपा ठक्कर, पीयूष चावड़ा पूना, रविश गांधी, श्वेता शाह की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सेवानिवृत्त प्राध्यापक अंबिका वर्मा और रोटरी ग्रेटर के संस्थापक कविमना पुरुषोत्तम अग्रवाल ने किया। रोटरी ग्रेटर डांडिया के भव्य आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सभी रोटेरियंस की भूमिका अहम रही।