
10 सितंबर बुधवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सवन्नी ने जीएसटी रिफ़ार्म 2.0 की ख़ूबियों को लेकर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी को लेकर जो क्रांतिकारी बदलाव किये जा रहे हैं, इससे हमारा देश आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर चल पड़ा है। प्रधानमंत्री ने 2014 में जब पदभार ग्रहण किया था देश की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर पर थी मगर अब चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है और तीसरे स्थान पर जाने की तैयारी में हैं। जीएसटी में किये जा रहे व्यापक सुधारों का लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा, हाल ही में जीएसटी कौंसिल की बैठक के दौरान किये गये बड़े बदलाव से आम आदमी ख़ुशहाल होगा, अब लोगों को घर बनाना और घर चलाना आसान होगा, व्यापार जगत को सुगमता के साथ करने का अवसर मिलेगा। इसी सितंबर महीने की आने वाली 22 तारीख को नवरात्रि का पावन पर्व है, इसी दिन से देश में जीएसटी की नई दरें लागू होंगी, प्रधानमंत्री द्वारा दीपावली का उपहार देशवासियों को दिया गया है। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की अवधारणा भी साकार होती दिखाई दे रही है।” भाजपा नेता भूपेन्द्र सवन्नी ने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी कहा कि “किसी भी विकसित राष्ट्र के लिए कम टैक्स और टैक्सपेयर्स की तादाद ज़्यादा होनी चाहिए, 2017 में 66,50,0000 (साढ़े छैसठ लाख) करदाता थे, जो कि 2025 में बढ़कर 1,51,00,000 (एक करोड़ इक्यावन लाख) हो गये हैं। टैक्स के भुगतान को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ी है, दरें कम और प्रक्रिया में सरलीकरण होने से करदाताओं की संख्या आने वाले समय में बढ़ने वाली है, जिससे देश और प्रदेश में विकास के कार्य तेज़ी से होंगे, छोटे उद्यमियों को बड़ा लाभ होगा। जीएसटी कम होने से वस्त्र उद्योग को भी लाभ मिलेगा, ग्रामीण विकास की अवधारणा को मज़बूती मिलेगी, किसानों को भी इसका लाभ मिलने वाला है। पीएम की स्पष्ट मान्यता रही है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए, स्वास्थ्य बीमा जीवन बीमा में जीएसटी समाप्त कर दिया गया है।”
जीएसटी रिफ़ार्म 2.0 पर पत्रकार वार्ता करने आये प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी ने दो तीन पन्नों का काग़ज़ पूरी शिद्दत से पढ़ तो दिया, मगर जब पत्रकारों की तरफ़ से सवाल आने शुरू हुए तो किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये, असल में जब पत्रकारों से बातचीत शुरू हुई ही थी कि भूपेंद्र सवन्नी ने बहुत बहुत धन्यवाद बोलकर एक तरह कहा जा सकता है कि सवालों से पीछा छुड़ा लिया। इस पत्रकारवार्ता से एक बात जो साफ़ हुई वो ये कि भूपेंद्र सवन्नी जीएसटी रिफ़ार्म 2.0 को लेकर पार्टी का तयशुदा परचा ही पढ़ने आये थे और उन्होंने अपना दायित्व बख़ूबी निभाया।