
शहर के रामभांठा डिपोरोड में मां बगलामुखी मंदिर की तरफ़ जानेवाले मोड़ पर होम्योपैथिक विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सृष्टि मंजुल दीक्षित BHMS, CMSED का हेल्थकेयर क्लीनिक संचालित है, जहां आसपास के ज़रूरतमंद मरीज़ों का ईलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ बेहद कम ख़र्चे में किया जाता है, ऐसा इसलिए भी क्योंकि शहर की प्रतिभावान होमियोपैथी विशेषज्ञ बेटी डॉ सृष्टि को अपने पिता मंजुल दीक्षित से समाजसेवा के संस्कार बचपन से ही मिले हुए हैं और यही कारण है कि डॉ सृष्टि आज भी अपने नाम के साथ पिता का नाम जोड़कर लिखती हैं। डॉ सृष्टि एम दीक्षित हेल्थकेयर क्लीनिक द्वारा समय समय पर सीमित संसाधनों के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में बीते रविवार को शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथी को क्लीनिक परिसर में ही आसपास के ज़रूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया, इस शिविर में आने वाले मरीज़ों के वज़न से लेकर बीपी, शुगर के अलावा उनकी स्वास्थ्यगत समस्याओं के संबंध में ज़रूरी जांचें की गईं साथ ही उन सभी मरीज़ों को ज़रूरत के मुताबिक़ दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।




डॉ सृष्टि एम दीक्षित ने ख़बर बयार को बताया कि “शिविर में आने वाले ज़्यादातर मरीज़ों में अनियमित खानपान की वजह से गैस की समस्या देखी गई, महिलाओं में कमज़ोरी की समस्याएं भी देखने को मिलीं। ऐसे सभी मरीज़ों को हमारी टीम के द्वारा उचित परामर्श देते हुए खानपान पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।” तक़रीबन 5 घंटे तक चले निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श शिविर में काफ़ी ज़रूरतमंद लोगों ने पहुंचकर सेवा का लाभ लिया, पूरे शिविर के दौरान डॉ सृष्टि एम दीक्षित की टीम में शामिल मेडिकल स्टाफ़ और शुभचिंतकों ने समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दीं।