CSPDCL यानि बिजली विभाग में बीते दिनों तबादला हुआ था, जिसके तहत् रायगढ़ के संभाग एक में पदस्थ कार्यपालन यंत्री आरके राव को रायगढ़ सतर्कता विभाग में भेजा गया है, उनकी जगह पर संभाग दो से बीआर साहू को रायगढ़ संभाग एक में भेजा गया है। वहीं सारंगढ़ से नरेंद्र नायक का रायगढ़ संभाग दो में स्थानांतरण हुआ है। स्थानांतरित हुए सभी अधिकारियों ने अपनी अपनी नवीन पदस्थापना में ज्वाइन कर कार्यभार संभाल लिया है। बेहद व्यवहार कुशल अधिकारी आरके राव ने 13 महीनों तक संभाग 1 में कार्यपालन अधिकारी का दायित्व बखूबी संभाला था।