
रायगढ़ के गजमार पहाड़ मंदिर से आगे पंडरीपानी में छत्तीसगढ़ का एकमात्र अष्ट महालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम के प्रमुख आचार्य (ज्योतिषविद्) पंडित रविभूषण शास्त्री से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस साल गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 10 जुलाई गुरूवार को भंडारे का आयोजन किया गया है। दोपहर में मां महालक्ष्मी और वैष्णवी माता की नियमित आरती के बाद मंदिर परिसर में ही भंडारा संचालित होगा, जिसमें सभी भक्त शामिल होकर भंडारे का भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। श्री अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम प्रबंधन की तरफ़ से पंडित रविभूषण शास्त्री ने सभी भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर भंडारा प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
