ज़रूरतमंद मरीज़ों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
बीते दिनों लीनेस क्लब सेवांजली की फाउंडर और मल्टीपल डायरेक्टर लीनेस सुमिता पांडेय के संयोजन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन चक्रधर नगर बंगलापारा स्थित प्रज्ञान भवन में किया गया। सेवांजली द्वारा आयोजित इस मेडिकल कैंप का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तो था ही, लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी प्रदान करना था। सेवांजली के इस मेडिकल कैंप से लोंगों को अलग अलग चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं। इस मेडिकल कैंप का औपचारिक उद्घाटन डाक्टर्स और सेवांजली के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शिविर में डॉ सौरभ अग्रवाल और डॉ कनु पांडेय ने समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दीं। अपने चिकित्सकीय पेशे को नैतिकता से प्रेरित समाज सेवा का कार्य मानने वाले दोनों युवा चिकित्सकों ने शिविर में आये मरीज़ों का इलाज पूरी ज़िम्मेदारी के साथ किया। इन सेवाभावी चिकित्सकों द्वारा शिविर के दौरान सौ से भी अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, सेवांजली पदाधिकारियों ने इस शिविर में सभी को डेंगू स्वाइन फ़्लू से बचाव और सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। इस चिकित्सा शिविर में मल्टीपल डायरेक्टर लीनेस सुमिता पांडेय द्वारा ज़रूरत के मुताबिक़ दवाओं के अलावा टूथ ब्रश, पेस्ट का भी वितरण किया, साथ ही हाईटेक पैथोलॉजी के टेक्नीशियन द्वय धनेश्वर और विशाल द्वारा मधुमेह जाँच के अलावा ब्लड टेस्ट भी किया गया। शिविर के समापन में फाउंडर प्रेसिडेंस लीनेस सुमिता पांडेय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर डॉक्टर्स और लैब टेक्नीशियंस को सम्मानित किया गया, साथ शिविर में उनके समर्पित सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। शिविर में सचिव लीनेस बबली कुलवेदी, कोषाध्यक्ष लीनेस रूपांजली देशमुख, लीनेस कावेरी शुक्ला, लीनेस सुधा मिश्रा, लीनेस प्रतिभा सिंह, लीनेस पूनम तिवारी, लीनेस चंचल सिंह, लीनेस राजश्री शुक्ला, लीनेस सुनीता यादव सहित संस्था के सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही ।