
मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले चौबीस घंटों में ओडीशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज़ बारिश का अनुमान लगाया गया है, मध्यप्रदेश में 27-28 जुलाई को भारी से अति-भारी बारिश के आसार हैं। इधर छत्तीसगढ़, ओडीशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 30 जुलाई तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है, वहीं दक्षिण भारत में भी मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में अति-भारी बारिश हो सकती है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी अलग-अलग जगह पर भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली में बीते शुक्रवार को तेज़ धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा था, सफ़दरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया था। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग जैसे कई इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान में भीएक बार फिर भारी बारिश की शुरुआत होने वाली है। IMD यानि मौसम विभाग के मुताबिक़ बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव अब तेज़ हो चुका है और यह पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडीशा और झारखंड की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में तेज़ बारिश शुरू हो सकती है। 27 जुलाई से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश बढ़ने की संभावना है। 27 जुलाई को कुछ इलाकों में अति-भारी बारिश हो सकती है। 28 से 31 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मुंबई में बीते शुक्रवार को ज़ोरदार बारिश हुई, जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ा और लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बहुत ज़रूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। मुंबई और आसपास के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और वाहनों की रफ़्तार भी धीमी हो गई है।
ओडिशा में बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम के असर से 28 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 27 से 28 जुलाई के बीच कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने मयूरभंज और क्योंझर जिलों के लिए रेड अलर्ट सहित 10 अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिससे मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।