
विधायक एवं वित्तमंत्री ओपी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
पांच साल से कुछ ज़्यादा का वक़्त हो चुका है, 15 अगस्त 2020 को रायगढ़ प्रेस क्लब के पुनर्गठन के दौरान अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से ना केवल प्रेस जगत बल्कि राजनैतिक गलियारों में बेहद चर्चित केलो प्रवाह के संपादक हेमंत थवाईत और सचिव पद पर बेहद सक्रिय दैनिक नवीन क़दम के संपादक नवीन शर्मा को मनोनीत किया गया था। तब से लेकर कब तक हेमंत थवाईत और नवीन शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में प्रेस क्लब की टीम ने पत्रकारों के हर दुःख सुख में सहभागिता निभाई, इसके अलावा जब भी किसी पत्रकार पर संकट की स्थिति आई तो उसके साथ भी कवच बनकर खड़े रहे। आज रायगढ़ की प्रेस बिरादरी के लिए बेहद सुक़ून भरी ख़बर है कि अध्यक्ष, सचिव के नेतृत्व के साथ साथ उपाध्यक्ष राजेश जैन और वरिष्ठ सदस्य पुनीराम रजक के संयुक्त प्रयासों से प्रेस क्लब भवन के लिए पक्के दस्तावेज़ों के साथ भूखण्ड उपलब्ध हो गया है, पूर्ववर्ती सरकार ने प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए 20 लाख की राशि जारी कर दी थी, भूखण्ड मिलने के बाद रायगढ़ विधायक और राज्य के मौजूदा वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 30 की राशि अपने विधायक निधि से घोषित कर दी है, इसी के साथ साथ ओपी चौधरी ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिव से कहा है कि “प्रेस क्लब भवन को अच्छी तरह से पूर्ण गुणवत्तायुक्त बनाना है, इस कार्य के लिए मेरी तरफ़ से भरपूर मदद रहेगी।” प्रेस क्लब भवन निर्माण का रास्ता साफ़ होने के बाद समूची प्रेस बिरादरी में ख़ुशी छाई है। प्रेस क्लब से जुड़े हैं वो और जो प्रेस क्लब के सदस्य नहीं हैं वो भी रायगढ़ के तमाम पत्रकार अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा की भूमिका की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि प्रेस क्लब के लिए आबंटित भूखण्ड के लिए निर्धारित भू-भाटक की तक़रीबन 6 लाख की राशि अध्यक्ष और सचिव ने मिलकर अपनी तरफ़ से दी है, जो कि प्रेस क्लब के हितों की दिशा में दोनों अहम पदाधिकारियों का सराहनीय क़दम है।
यहां ये भी बताना ज़रूरी है कि जब रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गुरूदेव काश्यप जी थे तब नगर निगम द्वारा न्यू मार्केट स्थित अपने स्वामित्व की संपत्ति संस्कृत पाठशाला भवन के एक हिस्से को प्रेस क्लब कार्यालय के लिए आबंटित किया था, जहां प्रेस क्लब की सभी गतिविधियां संपन्न की जाती रही हैं, उस प्रेस क्लब भवन के ऊपरी हिस्से के जर्जर होने की वजह से नये प्रेस क्लब भवन की आवश्यकता महसूस की जाती रही है, जो कि काफ़ी संघर्ष के बाद अब जाकर पूरी हो सकी है। ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद लगभग आधे से ज़्यादा जिला मुख्यालयों में प्रेस क्लब भवन और पत्रकारों के आवास के लिए भूखण्डों का आबंटन किया जा चुका है, जहां कि पत्रकारों के हितों से जुड़ी दोनों ही परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, सर्व सुविधाओं से युक्त प्रेस क्लब भवन संचालित हैं साथ ही पत्रकारों की आवासीय कॉलोनी में भी भवन बनकर अलॉट हो चुके हैं। इन योजनाओं से रायगढ़ जिला मुख्यालय अब तक अछूता रहा है लेकिन अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा की छुपे रूस्तम वाली सक्रियता ने प्रेस क्लब भवन के बाद पत्रकारों के लिए आवासीय भूखण्ड की उम्मीदें जगा दी हैं। पत्रकारों की ये उम्मीदें इसलिए भी बढ़ जाती हैं क्योंकि रायगढ़ के विधायक वित्तमंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ की प्रेस बिरादरी के लिए हर संभव मदद का खुले दिल भरोसा दे रहे हैं।