महज़ एक वोट से पीछे रह गये अनिल केड़िया,लेंध्रा परिवार ने साबित कर दिया अपना दबदबा
सुभाष बेरीवाल और सुशील मित्तल के नेतृत्व में निर्विघ्न संपन्न हुआ चुनाव, ऐश-प्रकाश-आर्यन ने भी ख़ूब किया सहयोग
रायगढ़। मंगलवार 13 अगस्त को वर्ष 2024-25 के लिए श्री श्याम मंडल की कार्यकारिणी का बहुप्रतीक्षित चुनाव शांति और उत्साह भरे माहौल के बीच संपन्न हो गया, इस बार श्री श्याम के लिए चुनाव करवाने का जिम्मा बतौर चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष बेरीवाल और अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील मित्तल ने संयुक्त रूप से संभाला, उनके सहयोग के लिए श्याम भक्त ऐश अग्रवाल, प्रकाश निगानिया, आर्यन अग्रवाल भी समर्पित होकर जुटे रहे। मंगलवार की सुबह 10 बजे से श्याम मंदिर के प्रथम तल पर मतदान शुरू हुआ, जिसमें पदाधिकारी और कार्यकारिणी पद के लिए कुल 29 उम्मीदवार मैदान में थे। इस चुनाव में सौ फ़ीसदी मतदान हुआ, मतदान के बाद दोपहर 3 बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा) ने अपने प्रतिद्वंद्वी अनिल केड़िया को महज़ एक वोट से हराकर प्रतिष्ठापूर्ण जीत दर्ज़ की। अनिल केडिया ने चुनाव अधिकारियों के पैनल के सामने आपत्ति जताई, इसके बाद अध्यक्ष पद में मतों की पूरी पारदर्शिता के साथ पुनर्गणना हुई, उसमें भी बजरंग अग्रवाल एक वोट विजयी हुए।
श्याम मंडल चुनाव के सहायक निर्वाचन अधिकारी सुशील मित्तल के हवाले से मिली आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष पद पर बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा), सचिव पद पर सुनील अग्रवाल (वकील),उपाध्यक्ष पद पर कैलाश बेरीवाल,सह सचिव पद पर विजय बंसल और कोषाध्यक्ष पद पर दीपक मित्तल (गोलू) निर्वाचित हुए हैं। श्री श्याम मंडल की कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें 10 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए, अनिल गर्ग,नरेंद्र रतेरिया, गौतम शर्मा, बसंत पालीवाल, महेश सिंघानिया, जगदीश अग्रवाल,गजेंद्र गर्ग,लक्ष्मी नारायण शर्मा,शिव थवाईत और नितेश अग्रवाल नई कार्यकरणी के सदस्य निर्वाचित हुए हैं, मतगणना के दौरान एक मतपत्र कार्यकारिणी में रद्द होने की भी जानकारी दी गई है।
मतगणना के परिणामों के बाद जीत दर्ज़ कराने वाले प्रत्याशियों के पक्ष में ख़ूब पटाखे फूटे, गुलाल उड़ाया गया और सबने मिलकर खाटू नरेश श्याम बाबा का जयकारा भी लगाया, नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर तन-मन-धन से श्याम बाबा की सेवा करने का संकल्प लिया है।