ठीक दस साल पहले 2 अक्टूबर को आज ही के दिन ही देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई थी, इस अभियान के एक दशक पूरे होने पर हिस्ट्री 18 चैनल द्वारा अपने ख़ास कार्यक्रम में आज रात 10 बजे “जनांदोलन” नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाया जाना है, जिसमें रायगढ़ की बेटी मोनिका इज़ारदार भी दिखाई देंगी, इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म में स्वच्छ भारत मिशन के लिए उसके अवदानों को भी छायांकित किया गया है। गुज़रे 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों में शौचालय निर्माण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने तथा पूरे रायगढ़ जिले को ODF घोषित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मोनिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित भी किया था। हिस्ट्री 18 चैनल की डॉक्यूमेंट्री चूंकि स्वच्छ भारत मिशन के प्रोग्राम से जुड़ी है, इसीलिए इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को जगह दी गई है, मोनिका इज़ारदार अपनी टीम के साथ इस डॉक्यूमेंट्री में मौजूद है। इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण COLOSCEUM Media Pvt Ltd द्वारा किया गया है, इसकी शूटिंग रायगढ़ में तक़रीबन साल भरपहले हुई थी, इस फिल्म का टीज़र भी इंस्टाग्राम में जारी किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रसून जोशी जैसे तमाम प्रमुख लोगों से भी बातचीत की गई है। पूरी डॉक्यूमेंट्री ही ODF पर आधारित है और इसमें बताया गया है कि इसे मुहिम बनने के पीछे किन लोगों का हाथ रहा है, ख़ास बात है कि यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म हिस्ट्री 18 चैनल के अलावा इसके तमाम सहयोगी चैनल पर भी एक साथ प्रसारित की जाएगी।
जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे जिले को ODF करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद मोनिका को देश और प्रदेश के कई मंचों पर समानित किया गया है, इसमें से प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल द्वारा नारी रत्न सम्मान भी मोनिका के खाते में दर्ज़ है। मोनिका ने समाज में जागरूकता लाने का यह काम अब तक जारी रखा है। जिले में मोनिका MHM के तहत माहवारी स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं और पूरे जिले को शत प्रतिशत सेनेटरी पैड के उपयोग करने वाला जिला बनाने को लेकर प्रयासरत हैं। उनके इस कार्य को UNICEF सहित कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने सराहा है।
हिस्ट्री 18 से पहले भी कई चैनल्स ने मोनिका के कामों पर फ़ोकस्ड डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जब भी स्वच्छ भारत अभियान संबंधी कोई डॉक्यूमेंट्री का निर्माण होता है, मोनिका का नाम उसमें ज़रूर होता है। NET GEO चैनल ने भी अपने डॉक्यूमेंट्री में उन्हें प्रमुख स्थान दिया था। स्वच्छ भारत मिशन का एक शोध पत्र पेंसिलविनिया यूनिवर्सिटी (USA ) द्वारा तैयार किया गया था, जिसमें भी मोनिका के कार्यों को प्रमुखता से रेखांकित किया गया था। मोनिका की ऐसी उपलब्धियों से ना केवल जिला, प्रदेश, देश गौरवान्वित होता है, बल्कि समूचा समाज गर्व का अहसास करता है। मोनिका को ऐसी तमाम उपलब्धियों और उनके समर्पण के लिए सलाम है