शहर से कुछ ही दूरी में सारंगढ़ रोड पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में बारहवीं की एक छात्रा संदिग्ध हालत में मृत पाई गई। स्कूल प्रबंधन द्वारा मुताबिक़ छात्रा की मौत नहाते वक़्त हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई गई है। छात्रा को स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल से पहले तो अपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया, जहां चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत मृत घोषित करने के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाने को कहा। अपेक्स अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक़ “छात्रा को सोमवार की सुबह कार में अस्पताल लाया गया था, मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।” छात्रा के परिवारजनों को इस घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा दे दी गई थी साथ ही सोमवार को स्कूल की छुट्टी भी कर दी गई थी।
बारहवीं की छात्रा की वैदिक स्कूल के हास्टल में मौत के मामले में पुलिस की तफ़्तीश के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी।