प्रतिबद्ध सांगठनिक एकता और समर्पित मानवसेवा से पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने कम समय में बनाई बड़ी पहचान
बीते रविवार को रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया रायगढ़ जिला मुख्यालय के दौरे पर थे, उन्होंने अपने बिज़ी शिड्यूल से शाम का वक़्त पूर्वांचल भोजपुरी समाज को दिया था क्योंकि कम समय में अपनी मज़बूत सांगठनिक एकता के साथ समर्पित मानवसेवा की वजह से इस संस्था ने अपनी ख़ास पहचान बनाई है और इस संस्था ने सीधे सरल सच्चे स्वभाव वाले अपने युवा सांसद राधेश्याम राठिया का सम्मान करने का सामूहिक निर्णय लिया था। रविवार की शाम वो घड़ी आ गई, जब सांसद राठिया अपने सहयोगी नेताओं विकास केड़िया, पंकज कंकरवाल और कौशलेष मिश्रा के साथ पूर्वांचल भोजपुरी समाज के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। पूर्वांचल भोजपुरी समाज के संरक्षक प्रशांत पांडेय और अध्यक्ष उमेश उपाध्याय सहित तमाम वरिष्ठजनों ने सांसद की अगुवानी की, उन्हें ससम्मान मंच तक लाया गया, अतिथियों का तिलक लगाकर फूल मालाओं से परंपरागत स्वागत हुआ, दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा।
संस्था की तरफ से अतिथियों का स्वागत उद्बोधन हुआ, पूर्वांचल भोजपुरी समाज की समाजसेवी गतिविधियों की जानकारी भी अतिथियों के साथ साझा की गई। अपने उद्बोधन में सांसद राधेश्याम राठिया ने पूर्वांचल भोजपुरी समाज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को सेवाभावी गतिविधियों के संचालन के लिए बधाई दी, उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते ऐसी संस्थाओं के लिए मैं हरसंभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने अपने सांसद का शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीना सम्मान किया। पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने सामूहिकता का परिचय देते हुए इस आयोजन को कई मायनों में यादगार बना दिया।