पौधे लगाने से ही सुरक्षित और संतुलित होगा पर्यावरण : मंजुल
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ ग्रामीण पश्चिम मंडल में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा, भाजपा मंडल प्रभारी मंजुल दीक्षित, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री सनत नायक, मंडल अध्यक्ष लोचन पटेल, महामंत्री दिनेश उरांव, मंडल के कार्यक्रम प्रभारी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अतुल शर्मा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी गुन्नू राम निषाद की उपस्थिति में कार्यक्रम कोसमपाली में संपन्न हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील रामदास अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम के लिए पौधे उपलब्ध कराये गए, इस कार्यक्रम में पोलिंग बूथ के अध्यक्ष गोपाल चौहान के साथ भाजपा के बूथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, कार्यक्रम के प्रभारी अतुल शर्मा ने बताया कि प्रदेश और जिला नेतृत्व के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम बृहद रूप में मंडल में लगातार तेरह दिन तक चलाया जायेगा। मंडल प्रभारी मंजुल दीक्षित ने कहा है कि “पौधारोपण करके ही पर्यावरण को सुरक्षित और संतुलित रखा जा सकता है।”