


रायगढ़ से प्रकाशित दैनिक केलो प्रवाह ने तक़रीबन 38 वर्षों का सफ़र तय कर लिया है, ख़बरों की विश्वसनीयता और आम कही जाने वाली जनता के प्रति ज़िम्मेदारी केलो प्रवाह को हर वर्ग के पाठकों के बीच ख़ास बनाती है। संस्थापक श्री उदयराम थवाईत के कुशल संपादन में केलो प्रवाह का सफ़र रामलीला मैदान में दो कमरे के किराये के भवन से प्रिटिंग की ट्रेडल तक़नीक के साथ शुरू होता है, तब के दौर में सक्रिय शहर के कई पत्रकारों ने केलो प्रवाह को अपना अख़बार मानकर निष्ठा और समर्पण के साथ प्रकाशन में ख़बरों के लिहाज़ से सहयोग किया, ये अलग बात है कि उनमें से कई लोगों की पहचान बतौर पत्रकार केलो प्रवाह से बनी, उस दौर के वो तमाम युवा पत्रकार अब वरिष्ठता की श्रेणी में शामिल हैं और अपने अपने तईं पत्रकारिता में अत्याधुनिक तक़नीक के साथ बने हुए हैं। केलो प्रवाह ने भी इन 37 वर्षों में ट्रेडल तक़नीक से ऑफ़सेट का सफ़र तय किया, जब ऑफ़सेट से केलो प्रवाह का प्रकाशन शुरू हुआ तो छपाई के लिए प्लेट बनाकर बिलासपुर के देशबंधु प्रेस ले जाना पड़ता था, इस स्थिति को लक्ष्मीदास मानिकपुरी (चिरका) समझ सकता है, एक और शख़्स भी केलो प्रवाह के ऑफ़सेट प्रकाशन में अहम भूमिका निभाई और वो था जाहेद ख़ान (उनका इंतकाल हो गया है)। 1997-98 में केलो प्रवाह को हेमंत थवाईत की ज़बरदस्त समझ और ऊर्जा मिली, अथक मेहनत और एकदम स्पष्ट संकल्प के साथ हेमंत थवाईत ने केलो प्रवाह को इस ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जिसे देखकर पत्रकार जगत का हर वर्ग गौरवान्वित होता है। आज के अत्याधुनिक संचार माध्यमों की उन्नत तक़नीक के दौर में केलो प्रवाह का डिज़ीटल संस्करण भी मोबाईल ऐप पर आसानी से एक क्लिक में उपलब्ध है, केलो प्रवाह का वेब संस्करण ही पाठकों के प्रति बेहद लोकप्रिय है, इसका दायित्व विकास पांडेय पूरी शिद्दत से संभाल रहे हैं। राजनैतिक गलियारों में केलो प्रवाह के संबंध सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों से बराबर के हैं, पुलिस और प्रशासन के साथ भी बेहतर समन्वय हमेशा बना रहता है। केलो प्रवाह की इस यात्रा में मेहनत हेमंत थवाईत की ज़रूर है मगर हर क़दम पर संस्थापक श्री उदयराम थवाईत का मार्गदर्शन और संजय थवाईत का साथ बड़ी अहमियत रखता है। इस बात को कहने में कोई गुरेज़ नहीं है कि केलो प्रवाह को यहां का हर पत्रकार आज भी अपना अख़बार मानकर चलता है। हेमंत थवाईत ने केलो प्रवाह के प्रकाशन के साथ साथ बीते तक़रीबन 4 वर्षों मे प्रेस क्लब की बागडोर भी बतौर अध्यक्ष पूरी मज़बूती से थाम रखी है।
केलो प्रवाह ने रायगढ़ के पैलेस रोड में लाल बिल्डिंग के सामने अपना सिटी ऑफ़िस भी शुरू कर दिया है। हेमंत थवाईत ने सिटी ऑफ़िस की ज़िम्मेदारी मोहम्मद राज को दी है, यहां बताना ज़रूरी है कि मोहम्मद राज स्तरीर और कलात्मक फ़ोटोग्राफ़ी के क्षेत्र में बड़ा नाम है, उन्होंने केलो प्रवाह के लिए लंबे समय से फ़ोटोग्राफ़ी की है और अभी तक केलो प्रवाह के हर अंक में विषयवस्तु के साथ संतुलन बनाकर राज की खिंची हुई एक से बढ़कर एक तस्वीरें प्रकाशित होती हैं, ऐसी तस्वीरों के साथ प्रकाशित ख़बरों की गुणवत्ता कई गुना बढ़ जाती है। बहरहाल केलो प्रवाह के सिटी ऑफ़िस के माध्यम से समाचारों और विज्ञापनों का संकलन भी शुरू किया जा चुका है, अगर आप भी कोई ख़बर देना चाहें या अपने संस्थान का विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहें तो 7000491200 और 9826305786 पर मोहम्मद राज से सीधे संपर्क कर सकते हैं।