अलग अलग बैंकों में अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायर हो चुके अधिकारी कर्मचारियों की संस्था बैंकर्स क्लब (retd) रायगढ़ द्वारा दो अक्टूबर महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कु प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, बापू जी का नाम रहेगा, जय जवान जय किसान का नारा सामूहिकता के साथ बुलंद किया गया, तत्पचात् रिहेब फ़ाउन्डेशन द्वारा संचालित वृद्धजन आश्रम फटहामुड़ा में गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर जस्सी फिलिप के अलावा आश्रम की सबसे वरिष्ठ महिला ने माल्यार्पण किया। वृद्धजनों को क्लब द्वारा बिस्किट पैकेट्स का वितरण किया गया। क्लब के वरिष्ठ साथी कमलेश सिन्हा ने महात्मा गांधी के बैरिस्टर से लंगोटी धारण करने तक की महान यात्रा को अपने उद्बोधन में रेखांकित किया और रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन का गायन किया। इस कार्यक्रम में आरएल चंद्रिकापुरे, टीके घोष , कमलेश सिन्हा, देवताेष विश्वास, दिनेश श्रीवास्तव, गणेश लाल तिवारी , प्रमोद सराफ की सक्रियता के साथ मौजूदगी रही। गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में लायनेस क्लब की भागेदारी भी उल्लेखनीय रही।
दोहरे मापदंडों के कारण हमेशा सवालों के घेरे में रहता है नगर निगम का अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान
वार्ड नंबर 25 के दायरे में आने वाले कौहाकुंडा क्षेत्र के चिरंजीव दास नगर में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को निगम की अतिक्रमण निवारण टीम द्वारा…