शिक्षकों ने रोटरी ग्रेटर के आयोजन को ख़ूब सराहा
बीते पांच सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी अलग अलग शैक्षणिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा किया गया, इसी कड़ी में प्रतिबद्ध समाज सेवा क्षेत्र की अग्रणी संस्थाओं में शुमार रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ ग्रेटर ने दोपहर बाद ट्रिनिटी होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह, निगम कि नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास केड़िया ख़ासतौर पर शरीक़ हुए। रोटरी ग्रेटर के संस्थापक समाजसेवी पुरुषोत्तम अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया, कार्यक्रम प्रभारी ग्रेट रोटेरियन विंकल छाबड़ा ने आयोजन से जुड़ी जानकारियां सदन में साझा कीं। सभी अतिथियों ने अपने अपने संक्षिप्त उद्बोधन के दौरान अपने अपने गुरूओं शिक्षकों का स्मरण किया,साथ ही रोटरी ग्रेटर द्वारा शिक्षक दिवस पर शुरू की गई सम्मान समारोह की परंपरा को सराहा। इसी कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त वरिष्ठ उच्च शिक्षाविद् प्रोफेसर रामजीलाल अग्रवाल और प्रोफेसर महेंद्र सिंह खनूजा ने भी शिक्षकों और पैरेंट्स की भूमिका को लेकर अपने उद्गार व्यक्त किये।
उद्बोधनों के बाद रोटरी ग्रेटर ने अतिथियों और संस्था के सदस्यों पदाधिकारियों के हाथों तक़रीबन बीस सेवानिवृत्त और सेवारत शिक्षकों का शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय सम्मान किया। आयोजन के दौरान समाज के अलग अलग क्षेत्रों में सक्रिय लोग भी शामिल हुए।