26 नवंबर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस की नगर इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा परिसर में संविधान के प्रमुख अनुच्छेद की प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही भारत के संविधान की मूल प्रति भी प्रदर्शनी स्थल पर रखी गई। आयोजन के मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉक्टर प्रकाश मिश्रा द्वारा संविधान प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ किया गया साथ ही बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। राष्ट्रीय महत्व के गरिमामय सारगर्भित कार्यक्रम के दौरान जिला संघचालक के साथ स्वयंसेवकों और शहरवासियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम संयोजक कृष्णकांत देवांगन ने प्रेस तक यह जानकारी प्रेषित की गई है।