
गेरवानी के सरायपाली स्थित उद्योग RDSPL (रूपानाधाम स्टील प्रायवेट लिमिटेड) में बीते 19 सितंबर को राज्य सरकार के छत्तीसगढ़ रजत समारोह को समर्पित करते हुए श्रमिकों के लिए वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अंचल के मशहूर ऑर्थोपेडिक चिकित्सक सर्जन डॉ अहर्निश अग्रवाल (MBBS) सहित डॉ विनोद और डॉ जयशंकर प्रधान ने उद्योग के कामगारों के साथ ही साथ सरायपाली के ग्रामीणों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया। रूपानाधाम के इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से लोगों को उनकी स्वास्थ्यगत समस्याओं को लेकर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जानकारी मिल सकी और यह भी पता चल पाया कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति कितना सजग सतर्क रहना है, इस स्वास्थ्य शिविर में आये लोगों को उनकी ज़रूरत के मुताबिक़ कुछ दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। रूपानाधाम उद्योग के डायरेक्टर श्री श्याम भक्त समाजसेवी हरबिलास अग्रवाल ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आये सभी लोगों के अच्छी सेहत की शुभकामनाएं दीं और भरोसा भी दिलाया कि भविष्य में ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। हरबिलास अग्रवाल ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में समर्पित सेवाएं देने आये सभी चिकित्सकों का भी आभार जताया। शिविर के आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने रूपानाधाम स्टील उद्योग की सराहना की।



