कलेक्टर की अध्यक्षता में 4 अक्टूबर शुक्रवार को शहर से लगे गांव महापल्ली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित “नशामुक्त भारत अभियान “के तहत् समाज कल्याण उपसंचालक के मार्गदर्शन और निर्देशन में नशामुक्ति जागरुकता रैली निकाली गई, समाज कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से उग्रसेन पटेल और नवरतन सिंह बिंझवार ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए रैली में शामिल लोगों की सहभागिता में ऊर्जा भरते हुए नशामुक्ति से जुड़े नारे लगवाए और लोगों को जागरूक किया। नशामुक्ति रैली के बाद समाज कल्याण उपसंचालक शिवशंकर पांडेय ने अपने उद्बोधन में नशे के दुष्परिणामों के चर्चा करते हुए लोगों को नशामुक्त रहने की अपील की, इसी दौरान नशामुक्त भारत अभियान के लिए संकल्प के साथ सामूहिक शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में महापल्ली से भारत माता वाहिनी समूह की अध्यक्ष अम्बिका यादव के साथ ही समूह की सक्रिय महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। नशे के ख़िलाफ़ जागरुकता रैली के अंत में समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ आभार व्यक्त किया गया।
दोहरे मापदंडों के कारण हमेशा सवालों के घेरे में रहता है नगर निगम का अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान
वार्ड नंबर 25 के दायरे में आने वाले कौहाकुंडा क्षेत्र के चिरंजीव दास नगर में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को निगम की अतिक्रमण निवारण टीम द्वारा…