
बिलासपुर के जल संसाधन विभाग परिसर के प्रार्थना सभाकक्ष में आज रविवार को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया है। संगठन की रायगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह और सचिव आरएन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रथम प्रांतीय अधिवेशन को लेकर रायगढ़ के पेंशनर्स में काफी उत्साह है, रायगढ़ जिला मुख्यालय सहित अलग अलग विकासखंडों से पेंशनर्स इस अधिवेशन में शामिल हुए हैं, अधिवेशन में प्रांतीय पदाधिकारीयों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष,संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जीआर चंद्रा को निर्वाचन अधिकारी और पवन शर्मा (प्रांतीय सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ), किशोर शर्मा (सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर) को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, इन्हीं की देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष संपन्न होगी। निर्वाचन के बाद नव निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष की अध्यक्षता में पेंशनर्स की समस्याओं से जुड़े प्रमुख मुद्दों “सितंबर 2006 के पूर्व लागू व्यवस्था अनुसार मध्य प्रदेश शासन से सहमति लेने की परंपरा को समाप्त करते हुए केंद्रीय पेंनशर्स को देय तिथि से राज्य के पेंनशर्स को महंगाई भत्ता का भुगतान किया जावे, राज्य के पेंशनर्स के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जावे, 80 की बजाय 70 साल की उम्र में 20% पेंनशन में वृद्धि की जावे, राज्य शासन की तीर्थ यात्रा योजना में पेंनशर्स को भी शामिल किया जावे, राज्य के पेंनशर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए एसोसिएशन को मान्यता दी जावे” के अलावा पेंशनर्स के अन्य आर्थिक एवं सामाजिक विषयों पर विचार विमर्श कर सार्थक निर्णय लिया जाएगा। रायगढ़ जिला शाखा के पेंशनर्स शेख कलीमुल्लाह जिला शाखा अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवेशन में शामिल हुए हैं, इनके अलावा जिला मुख्यालय से सचिव आरएन साहू, उपाध्यक्ष पीसी साहू और रविगुप्ता सहित कई पेंशनर्स अधिवेशन में शामिल होकर पेंशनर्स के हक़ अधिकार के पक्ष में आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।