गुरूवार को नगर निगम के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम विशेष सम्मेलन सत्तापक्ष और विपक्ष के बेहतर तालमेल के साथ संपन्न हुआ।  सभापति की आसंदी पर जयंत ठेठवार विराजमान थे, सामने सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षद बैठे हुए थे, जबकि सभापति की आसंदी के बगल  में कार्यपालिका का प्रतिनिधित्व करते आयुक्त, उपायुक्त और कार्यपालन यंत्री बैठे थे। सभापति की अनुमति से विशेष सम्मेलन की कार्यवाही शुरू हुई, कुल 20 एजेंडों पर बिंदुवार चर्चा हुई, शहर विकास से जुड़े हर एजेंडे पर आम सहमति बनाते हुए पास किया गया, कुछ एजेंडों पर शासन को पत्र भेजने पर सहमति बनी। भोजन से पहले और बाद कुल दो चरणों में विशेष सम्मेलन संपन्न हुआ। चूंकि मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम विशेष सम्मेलन था, लिहाज़ा निगम परिसर में महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, एमआईसी सदस्य, कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, ईई सहित सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने तस्वीर भी खिंचवाई, इस फोटो सेशन के दौरान काफी ख़ुशनुमा माहौल दिखाई दिया।