केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड बना सेंसिटिव प्वाईंट
वैसे तो पूरा शहर यातायात के नज़रिए से जाम की समस्या के गिरफ़्त में जकड़ा जा चुका है, मगर कुछ प्वाईंट्स ऐसे हैं जहां हर घंटे-आधे घंटे में होने वाले ट्रैफ़िक जाम की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से पुराने यातायात थाने तक की सड़क ऐसा ही एक सेंसेटिव प्वाईंट बन चुकीहै। यह सड़क आम आवागमन के नज़रिए से हमेशा व्यस्त रहती है, मगर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से घरघोड़ा की तरफ़ निकलने वाली यात्री बसों की आवाजाही से ट्रैफ़िक जाम की समस्या ने स्थायी रूप ले लिया है, जिसका सबसे बड़ा खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है, हालात तो इतने बदतर हो चुके हैं कि इस रास्ते किसी भी समय आप अगर किसी ज़रूरी काम से निकले हैं, तो जाम में फंसेंगे ही फंसेंगे, सुबह दोपहर और शाम के वक़्त अगर जाम में फंस गये, तो कम से कम आधे घंटे के लिए फंसे ही रहने वाले हैं।
वैसे शहर में दुपहिया चारपहिया वाहनों की लगातार बढ़ती तादाद को देखते हुए आने वाला समय यातायात समस्या को लेकर चिंताजनक होने वाला है, लिहाज़ा केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड को रामपुर इलाक़े में शिफ़्ट करने की योजना पर त्वरित गति से काम शुरू हो जाना चाहिए, ऐसा करके शहर की बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था को कुछ हद तक ही सही, ठीक किया जा सकता है।