दो अक्टूबर को उरगा में कोयला सत्याग्रह करेंगे आदिवासी
हर साल नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है, इस अवसल पर रायगढ़ जिले तमनार तहसील के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत पेलमा में विशाल रैली और सम्मेलन का अयोजन किया गया, इस सम्मेलन में पेलमा, उरवा, जरहीडीह, लालपुर, सक्ता, मडवाडूमर, मुड़ागाव के सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में पेलमा सरपंच सन कुमारी राठिया, उरवा सरपंच रामदुलारी राठिया, भोजमती राठिया बंशी पटेल अक्षय नायक शिव पटेल रामेश्वर समरथ राजेश गुप्ता महादेव गुप्ता राजेश त्रिपाठी अमृत भगत श्याम लाल राठिया ने ना केवल विशेष मौजूदगी दर्ज़ कराई, बल्कि सम्मेलन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, सम्मेलन के दौरान पेसा कानून, सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र, ग्राम सभा विषय पर गहन चिंतन किया गया, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्राम सभा जाने का निर्णय लिया गया, वन अधिकार मान्यता पत्र के तहत सामुदायिक वन अधिकार में मिलें अधिकार वन प्रबंधन का निर्णय लिया गया और आने वाले दो अक्टूबर 2024 को कोयला सत्याग्रह का आयोजन उरवा में करने निर्णय भी लिया गया।