छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के परिपालन में शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ ललित प्रकाश पटेरिया के दिशा निर्देशों के तहत् रायगढ़ से लगे कुसमुरा गांव के नवीन शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार को सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में सुदूर ग्रामीण अंचल जोबी के शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने अपने बेहतरीन खेल से सरिया महाविद्यालय की टीम को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। इस मैच ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और खिलाडिय़ों की मेहनत ने सबका दिल जीत लिया। जोबी कालेज के सहायक प्राध्यापक और खेल अधिकारी (कोच) वासुदेव प्रसाद पटेल से प्रशिक्षण प्राप्त महिला कबड्डी टीम ने अपने दांव-पेंच और बिजली की फ़ुर्ती से सभी को प्रभावित करने का जैसे पहले ही तय कर लिया था। फ़ाईनल मैच की शुरुआत में खिलाडिय़ों का उत्साह देखने लायक था, सरिया और जोबी दोनों कालेज की टीमों के बीच ज़ोरदार प्रतिस्पर्धा चल रही थी, जोबी कॉलेज टीम की कप्तान कु.सोनम राठिया ने पहले ही राउंड में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी रणनीति को मैच के दौरान अमली जामा पहनाते हुए विरोधी टीम सरिया कालेज के खिलाडियों को एक के बाद एक बाहर करने की कोशिश की। हाफ़ टाइम तक कांटे की टक्कर चलती रही, लेकिन उसके बाद खिलाड़ी जैसे ही मैट पर उतरे, जोबी कॉलेज की एक उभरती खिलाड़ी कु.धनेश्वरी महंत ने अद्भुत ढंग से एक रक्षात्मक खेल दिखाया। उसने विरोधी टीम की कप्तान को चकमा देकर उन्हें पकड़ लिया, जिससे पूरे मैदान में उत्साह का संचार हो गया। इसके बाद मैच सरिया कालेज के खिलाडियों के हाथ से पूरी तरह निकलता गया, अंतिम कुछ क्षणों में मिले अंकों के आधार पर तय हुई जोबी कालेज टीम की जीत से पूरा मैदान गूंज उठा। मैच के दौरान अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए जोबी कालेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार थवाईत भी पहुंचे थे। इस तरह जोबी कॉलेज की महिला कबड्डी टीम ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता के अगले चरण में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफ़ी से सम्मानित भी किया गया।
इस खेल आयोजन में रायगढ़ सारंगढ़ जिले की कुल 17 में से 11 महाविद्यालयीन कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया था। आयोजक महाविद्यालय कुसमुरा के प्राचार्य डॉ एमएल पटेल, खेल अधिकारी बलराम गायकवाड़ सहित महाविद्यालय स्टाफ़ और स्टूडेंट्स ने मिलकर व्यवस्थाओं कि ज़िम्मा संभाला। वहीं जिला अमेचर कबड्डी संघ की तरफ़ से सात आफ़ीशियल के साथ सचिव और इंटरनेशनर अंपायर राजेश पटनायक, उपाध्यक्ष अशोक सिंह पूरे टूर्नामेंट के दौरान मौजूद रहे।