प्रिंसिपल कैरल के दिशा निर्देशों का सामूहिक सहभागिता से हुआ परिपालन
PM के स्वच्छ भारत अभियान से इस साल भी जुड़ा कार्मेल स्कूल
देशभर में हर साल स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन एक सितंबर से किया जाता है, इस राष्ट्रीय अभियान से तमाम शासकीय और अशासकीय संस्थाएं जुड़ती हैं। शहर में संचालित स्कूली शिक्षा की स्तरीय और प्रतिबद्ध संस्थान कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी हल साल स्वच्छता पखवाड़ा में सहभागिता निभाते हुए प्रिंसिपल कैरल के दिशा निर्देशों का पालन होता है, जिसमें टीचिंग स्टाफ़ और नवीं से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स का सामूहिक कलात्मक जुड़ाव होता है। चूंकि इस साल एक सितंबर को रविवार का दिन है, इसलिए एक दिन पहले शनिवार की सुबह स्कूल टाईमिंग में असेंबली के बाद स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने कैप और ग्लबस पहनकर डेकोरेटिव झाड़ू को प्राप्स के रूप में इस्तेमाल सामूहिक गतिविधियों में किया। समूह गान और समूह नृत्य भी हुआ, सबने मिलकर स्वच्छता जागरुकता की शपथ भी ली और स्टूडेंट्स ने स्वच्छता जागरुकता विषय पर पेंटिंग्स बनाईं। इस अवसर पर प्रिंसिपल ने स्वच्छता जागरुकता को लेकर बेहद ज़िम्मेदारी भरा संदेश दिया।
इसी कार्यक्रम के लिए ख़ासतौर पर टीचर अर्चना शुक्ला के साथ मिलकर सभी टीचर्स ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए स्टूडेंट्स को तैयार किया था, सभी ने मिलकर स्वच्छता जागरूकता के संदेश के साथ राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम से ख़ुद को जोड़ा, आने वाले दिनों में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान ही कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली का भी आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारियों को लेकर भी प्रिंसिपल कैरव द्वारा निर्देशित किया गया है।