श्याम मंडल की मौजूदा कार्यकारिणी ने बाबा के श्रृंगार दर्शन को सुलभ बनाने की नई व्यवस्था
रायगढ़ के श्रीश्याम मंडल के निर्वाचन के बाद अध्यक्ष बने बजरंग अग्रवाल और उनकी टीम ने बाबा के भक्तों को सुविधाओं के लिहाज़ से व्यवस्था में बदलाव शुरू कर दिया है। एक तरफ़ जहां इस साल के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया गया, वहीं श्रृंगार दर्शन के लिए हर दिन बाबा की मनभावन छबि सोशल मीडिया के जरिये नियमित तौर पर पहुंचाने की व्यवस्था बना दी गई है। अब श्याम बाबा के भक्त हर रोज़ अपने मोबाईल फ़ोन पर श्रृंगार छबि के दर्शन कर सकेंगे।