बात बीते शुक्रवार देर शाम कोतरा रोड क्षेत्र के सावित्री नगर की है, मोदीपारा से गणेश विसर्जन के लिए जुलूस लेकर निकले नशे में धुत्त युवक जब वापस लौट रहे थे, तो सावित्रीनगर में आरएसएस के दो युवा स्वयं सेवकों ह्दयानंद यादव और गोलू चंद्रा के साथ तक़रीबन दर्ज़नभर युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। नशे में धुत्त असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट का शिकार हुए दोनों ही युवा स्वयं सेवक अपने निजी काम के लिए सावित्री नगर विनय तिवारी से उनकी पल्सर मोटर साईकिल मांगकर ले गये थे, जिसे लौटाने के लिए रात तक़रीबन साढ़े नौ बजे विनय तिवारी के घर पहुंचे, मोटर साईकिल को अंदर कर ही रहे थे कि गणपति विसर्जन कर लौट रहे मोदीपारा के पंद्रह से बीस की तादाद में युवकों ने छोटा हाथी वाहन से उतरकर दोनों स्वयं सेवकों से ना केवल बेफ़िज़ूल विवाद किया बल्कि मारपीट भी शुरू कर दी, बीच बचाव करने आये विनय तिवारी और उनके परिवार की महिला सदस्यों, बेटे के साथ भी अराजक युवकों ने गाली गुफ़्तार झुमा झटकी की अप्रिय वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ भारद्वाज पहुंच गये, पुलिस को मामले की सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस ने घटना के बाद ही पीड़ित स्वयंसेवक ह्दयानंद यादव के बयान के आधार पर चार अलग अलग धाराओं के तहत् मोदीपारा क्षेत्र के नौ युवकों के ख़िलाफ़ नामज़द मामला पंजीबद्ध कर लिया था, एक युवक की गिरफ़्तारी भी कर ली गई थी। इस घटना के बाद से ही कोतरा रोड सावित्री नगर मोदीपारा क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना हुआ है।
शहर की शांति व्यवस्था भंग करने के लिए अब तक चौक चौराहों में बड़े पैमाने पर गुंडागर्दी दिखाई और सुनाई देती रही है, मगर अब शहर के भीतरी गली मोहल्लों में युवकों द्वारा नशा करके खुले आम अराजकता का माहौल बनाया जाने लगा है, जो शहर की पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर भी सवाल है।