


छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के रायगढ़ संभाग I और II के दायरे में आने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 21 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लैक आऊट रहने वाला है, बिजली विभाग के डिवीजन I और II ने एक दिन पहले सूचना के साथ साथ जिन क्षेत्रों में 7 घंटे के लिए पावय कट रहेगा, उनकी लिस्ट भी जारी कर दी है, जिससे कि लोगों को एक दिन पहले जानकारी हो सके और प्रभावित क्षेत्र के लोग सुबह 9 बजे से पहले अपने ज़रूरी काम निपटा सकें। 132 केव्ही सब स्टेशन में निर्माण और सुधार कार्य की वजह से 33/11 केव्ही क्षमता वाले 16 उपकेन्द्रों में 7 घंटे का ब्लैक आऊट रहने वाला है, ये सभी बिजली उपकेंद्र रायगढ़ संभाग I और II के दायरे में आते हैं।