
गौशाला रोड यातायात थाना के सामने संचालित डॉ.आर.एल. हॉस्पिटल में मरीज़ों की जाँच और परामर्श के लिए मशहूर लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग 3 अक्टूबर गुरूवार को रायगढ़ आ रहे हैं। डॉ. नाग 11 बजे से दोपहल 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे, इस दौरान वे पंजीकृत मरीज़ों की जाँच और इलाज करेंगे। डॉ आरएल अग्रवाल अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक़ लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग घुटने के लिगामेंट फिर से बनाना,घुटने मे लचक या अकड़न होना,घुटने मे लगी पुरानी चोट या मोच,घुटने में सूजन व दर्द रहना,घुटने की कटोरी खसक जाना, कंधे मे दर्द या अकड़न होना,हाथ ऊपर नहीं उठा पाना जैसी स्वास्थ्यगत समस्याओं का उपचार करेंगे साथ ही परामर्श भी देंगे, इसके लिए डॉ आरएल अग्रवाल अस्पताल के मोबाइल नंबर 9179618171 मे अग्रिम पंजीयन किया जा रहा है, असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करवाना ज़्यादा बेहतर होता है, इसलिए समय रहते मरीज़ अपना अग्रिम पंजीयन करा लें, ऐसी अपील डॉ आरएल अग्रवाल अस्पताल प्रबंधन ने की है।