11 अक्टूबर को अग्रोहाधाम में होगा गरबा का भव्य आयोजन
बुधवार की दोपहर बाद रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ रॉयल द्वारा नवरात्रि के पर्व पर गरबा के प्रोग्राम डायरेक्टर रोटेरियन सुशील रामदास और क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आशीष महमिया ने प्रेस कांफ्रेंस में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि”आगामी 11 अक्टूबर शुक्रवार को रोटरी रॉयल का गरबा भगवानपुर रोड स्थित अग्रोहा धाम में आयोजित किया जा रहा है। मातारानी के पूजन आरती के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा किया जाएगा और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी की गरिमामय मौजूदगी में होगा।” प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास अग्रवाल ने आगे बताया कि “रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों की अभिनव पहल से यादगार गरबा नाइट्स का आयोजन पूरे पारिवारिक माहौल और भारतीय सभ्यता संस्कृति को तरजीह देते हुए किया जा रहा है, इस आयोजन में इंडिया गोट टैलेंट की फाइनलिस्ट रहीं गोल्डन गर्ल्स ग्रुप और छत्तीसगढ़ की बेटी बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सुमेधा कर्महे को ख़ासतौर पर आमंत्रित किया गया है, इनके अलावा सिंगर परफ़ार्मर मयूर और एंकर पल्लवी सिंह शिरक़त कर कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे, गरबा का यह भव्य कार्यक्रम लाइव म्युज़िक के साथ होगा, कार्यक्रम में लोगों के लिए फूड काउंटर की विशेष व्यवस्था रहेगी, साथ ही बच्चों के लिए गेम ज़ोन, शॉपिंग के लिए दुकानें और फ़्री वालेट पार्किंग की सुविधा भी दी जायेगी। इस कार्यक्रम के तहत् रॉयल बेस्ट ग्रुप, रॉयल बेस्ट ड्रेस-अप ग्रुप, रॉयल बेस्ट थीम ग्रुप, रॉयल किंग, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप किंग, रॉयल क्वीन,रॉयल ड्रेसअप क्वीन, रॉयल एक्सप्रेशन क्वीन प्रतियोगिताओं का भी शानदार आयोजन होगा, प्रतियोगिता में प्रवेश लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है। कार्यक्रम में भव्यता के लिए लकी ड्रा भी रखा गया है, जिमसें दो शानदार डाइमंड रिंग जीतने का मौका भी प्रतिभागियों को मिलेगा।”
रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ रॉयल के गरबा आयोजन को भव्यता देने में प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास, प्रेसीडेंट आशीष महमिया, को-डायरेक्टर संतोष अग्रवाल, सचिव अंकित अग्रवाल, डॉ मनीष बेरीवाल ,विजय एनआर, ओमप्रकाश मोदी, पंकज गोयल (वकील), आशीष अरोरा सहित क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य जुटे हुए हैं।