हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में बेटे और पत्नी का गला रेंतकर ख़ुद की गर्दन काटने वाले शख़्स ने दिल दहला देने वाली इस वारदात को अंजाम देने से पहले घर में आग लगाई थी, हालांकि परिजनों ने समय रहते उसे बुझा दिया था, बाद में उसने पत्नी-बेटे का गला रेत दिया, तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है, उनका रोहतक PGIMS में इलाज चल रहा था। कोसली पुलिस के मुताबिक़ इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ी सच्चाई बयान दर्ज़ होने के बाद ही सामने आ पाएगी। फ़िलहाल तीनों में से कोई भी बयान देने की हालत में नहीं है। ग़ौरतलब है कि रेवाड़ी के श्यामनगर गांव का रहने वाला तक़रीबन 38 वर्षील दिनेश काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था, घरेलू कलह और डिप्रेशन के कारण बीते 14 अक्टूबर की रात दिनेश ने पहले घर में रखे सामान में आग लगा दी थी, आग लगने के बाद जब घर में मौजूद पत्नी और बच्चे को पता चला तो दोनों ने मिलकर आग को बुझा दी। पुलिस के मुताबिक़ इसके बाद दिनेश ने रात दो बजे सबसे पहले अपनी पत्नी सरोज की गर्दन पर धारधार हथियार से हमला किया। पत्नी के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनकर उनके 16 साल के बेटे लक्ष्य की आंख खुल गई, वह अपनी मां को बचाने के लिए पहुंचा तो दिनेश ने बेटे का भी गला रेंत दिया, दोनों खून से लथपथ होकर ज़मीन पर गिर गए, इसके बाद आरोपी दिनेश ने ख़ुद का गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। काफी हंगामे के बाद पास में रहने वाले दिनेश के भाई को जब इसकी जानकारी मिली, तो वह घर के अंदर पहुंचा, जहां तीनों खून से लथपथ पड़े हुए थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सहायता से तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक़ तीनों की गर्दन पर गहरे घाव है। जिसकी वजह से उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
कबाड़ के अवैध कारोबार पर रायगढ़ पुलिस का कहर, कोतवाली और जूटमिल थानाक्षेत्र में हुई बड़ी कार्रवाई
● बदनामशुदा तीन कबाड़ गोदामों पर पुलिस की छापेमारी, स्क्रैप और आयरन पैलेट लोडेड 11 वाहन ज़ब्त ग़ुज़रे मंगलवार को कोतवाली और जूटमिल थानाक्षेत्र अंतर्गत तीन कबाड़ गोदामों पर पुलिस…