लोकमाता अहिल्या देवी होलकर त्रि-शताब्दी जन्म जयंती समारोह का है भव्य आयोजन
पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्या देवी होलकर त्रि-शताब्दी जन्मजयंती समारोह समिति और समर्पण सेवा समिति के मार्गदर्शन में रायगढ़ नगर के रामलीला मैदान में आज 20 नवंबर बुधवार को शक्ति स्वरूपा समागम का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हैदराबाद से प्रख्यात चिकित्सक, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी हिंदू विचारक डॉ माधवीलता शिरक़त कर रही हैं। आयोजन के दौरान नगर के सभी शासकीय अर्धशासकीय, निजी विद्यालयों और महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा एक लय में महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम का पाठ किया जाएगा, इसके अलावा छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां होंगी। इस आयोजन में समाज की विभिन्न श्रेणियों की महिला नेतृत्व और महिला समाज प्रमुखों की भी ख़ास मौजूदगी रहेगी।
आयोजन समिति द्वारा रामलीला मैदान में सभी ज़रूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इस आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर प्लानिंग की गई थी, समर्पण सेवाकुंज में कई चरणों की बैठकें संपन्न हुईं, व्यापक प्रचार प्रसार भी हुआ, लिहाज़ा डॉ माधवीलता को सुनने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों की मौजूदगी रामलीला मैदान में रहने वाली है।