




अंचल की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश स्थित पांडुरना के पास एचिवर एडवेंचर कैंप में शामिल होकर साहस और लीडरशिप के गुर सीखे। संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग 150 बच्चों और शिक्षकों की टीम ने स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा के साथ तीन दिवसीय दौरा किया, यह कैंप आर्मी बेस्ड है, जहां साहस और रोमांच भरे कई इवेंट में बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया साथ ही कल्चरल कार्यक्रम और खेलकूद गतिविधियों से भी जुड़े। कैंप में शामिल सभी बच्चों ने टीम बनाकर लीडरशिप सीखी और संकट के समय कैसा व्यवहार रखना चाहिए, यह भी जाना। संस्कार ग्रुप आफ़ एजुकेशन के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि ऐसे कैंप बच्चों के बौद्धिक और शीरीरिक विकास के लिए लगातार आयोजित किये जाते रहेंगे।