
बीते दिनों सेवानिवृत्त अल्प बचत अधिकारी मकरम गिरी गोस्वामी का 93 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। उनकी रायगढ़ जिले के कलेक्टोरेट में ही पोस्टिंग थी और यहीं से रिटायर भी हुए। उन्होंने अपना पूरा जीवन दायित्वों के ईमानदारी से निर्वहन के लिए अनुशासित होकर जिया है, वे अपने अंतिम समय तक जीवन के प्रति सकारात्मक ही नज़र आए। उनके जीवन संघर्षों से प्रेरणा ली जा सकती है। उनके पुत्र पण्डित राजेश गिरी महराज से मिली जानकारी के मुताबिक़ वे अपने पीछे एक बेटा और बेटियों का भरा पूरा समृद्ध परिवार छोड़ गए हैं। दिवंगत गोस्वामी जी के निधन पर @khabarbayar परिवार श्रद्धांजलि व्यक्त करता है साथ ही उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी ज़ाहिर करता है।