
रायगढ़ जिला मुख्यालय में हर सप्ताह आयोजित होने वाला कलेक्टर जनदर्शन अब मंगलवार की बजाय प्रत्येक सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से आयोजित होगा, कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक़ प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली सप्ताहिक समय-सीमा टीएल की बैठक भी अब मंगलवार की बजाय प्रत्येक सोमवार को सुबह दस बजे से होगी साथ ही समय-सीमा बैठक ख़त्म होने के बाद दोपहर साढ़े बारह बजे से कलेक्टर चेंबर के प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित होगी।